Anupama Maha Twists: समर के कातिल सोनू का पिता है प्रकाश? इस नयी एंट्री से मचेगा बवाल

Anupama: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि खिड़की के बाहर प्रीत, गिरिजा को खड़ी देखेगी. वह अनु को बताएगी. अनु बाहर जाती है तो गिरिजा उसे छिपी हुई मिलती है. अनु उससे पूछती है कि वह क्यों छिप रही है. गिरिजा बहुत डरी हुई होती है. वह अनु को गांव छोड़कर जाने की सलाह देती है. गिरिजा कहती है प्रकाश बहुत घटिया और बेकार इंसान है. तभी वहां पर देविका आती है. देविका उसे बताती है कि सोनू राठौड़ जेल से बाहर हो चुका है. उसके पिता ने........

© Prabhat Khabar