Anupama Maha Twist: साइको दिवाकर से शादी करने पर अड़ी पाखी, बेटी के सामने गिड़गिड़ाएगी अनु, होने वाले जीजू को थप्पड़...

Anupama Maha Twist: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, दिवाकर को देखकर बहुत गुस्सा होती है. वह पाखी को समझाती है कि दिवाकर अच्छा इंसान नहीं है. पाखी कहती है कि वह दिवाकर से शादी करेगी और वह जल्द ही शाह परिवार का दामाद बन जाएगा. बा पूछती है कि उसे दिवाकर कहां मिला. पाखी उसे बताती है कि दिवाकर उसे कॉलेज रीयूनियन में मिला था और उसने अभी तक शादी नहीं की क्योंकि वह उसका इंतजार कर रहा था. पाखी सबको याद दिलाती है कि अनुज ने भी उसकी मां के लिए 26 साल तक इंतजार किया था.

आज के एपिसोड में........

© Prabhat Khabar