Anupama: शाह हाउस में छाएगा मातम, समर के बाद अब इसकी होगी मौत? मुंबई नहीं जा पाएगी अनुपमा

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, देविका के साथ मुंबई जा रही है. रास्ते में देविका, अनु का फोन लेकर उसे स्वीच ऑफ कर देती है. अनु कहती है कि अगर कोई इमरजेंसी आया तो उसे पता नहीं चलेगा. देविका उसे चिंता नहीं करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ इशानी खुद को कमरे में बंद कर लेती है. पाखी को इशानी की फ्रिक होती है. बा तोशू से दरवाजा तोड़ने के लिए कहती है. कमरे के अंदर इशानी को बेहोश देखकर सबके होश उड़ जाते हैं. किंजल, राही और अंश को फोन कर इस बारे में बताती है.

अनुपमा में दिखाया जाएगा........

© Prabhat Khabar