Anupama: सीरियल अनुपमा की लोकप्रियता पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर कलाकार कड़ी मेहनत कर रहा

Anupama: सीरियल अनुपमा स्टार प्लस पर आता है. राजन शाही और दीपा शाही की ओर से निर्मित सीरियल हर बार टीआरपी रिपोर्ट में पहले नंबर पर रहता है. सीरियल की कहानी एक औरत की है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार के लिए बिता दिया. शो उसकी जर्नी को दिखाता है. शो का ट्रैक हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. मेकर्स शो को दर्शकों से जोड़े रखने के लिए नये-नये ट्विस्ट लेकर आते हैं. राजन शाही ने शो की लोकप्रियता को लेकर........

© Prabhat Khabar