प्रस्तावित हवाई अड्डा बना मवेशियों का चारागाह

प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा हवाई मार्ग से आज भी है वंचित, जमीन अधिग्रहण का कार्य भी अधर में 12.08891 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की मिल गयी है स्वीकृति सहरसा . किसी भी शहरी क्षेत्र के विकास में हवाई मार्ग का होना एक आवश्यक कड़ी है. हवाई मार्ग से जुड़े शहर का विकास द्रूत गति से होता है व इससे आसपास के क्षेत्र का भी काफी विकास होता है. रोजी रोजगार से लेकर पर्यटकों के आने व मरीजों का समय पर उपचार होने से जानमाल की भी सुरक्षा होती है. लेकिन उड़ान योजना में शामिल होने के बाद भी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे पर आज भी धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो सका है. जबकि इसके विकास को लेकर विभिन्न टीमों द्वारा जांच के बाद जमीन अधिग्रहण की स्वीकृति तक दे दी गयी है. हवाई अड्डा के रनवे के विस्तार के लिए 12.08891 एकड़........

© Prabhat Khabar