जाम के दबाव से कराह रहा शहर, गांधीपथ व महावीर चौक सड़क बनी हंट स्पॉट |
डीबी रोड में ओवरब्रिज निर्माण कार्य से जाम की समस्या बढ़ी, वन वे से जाम से मिल सकती है थोड़ी राहत सहरसा . विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद से शहरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही फिर से काफी बढ़ गयी है. जिससे शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या गंभीर बन गयी है. डीबी रोड में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चल रहे कार्य के कारण बंगाली बाजार व डीबी रोड दो भागों में विभक्त हो गया है. जिससे आवाजाही की समस्या खड़ी हो गयी है. सिर्फ एक रास्ता गांधीपथ होकर होने से यहां जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है. लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं. ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ होने से शंकर चौक से निर्माण स्थल के बीच रास्ता अवरुद्ध कर कार्य शुरू किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के लिए खाटू श्याम डेवलपर्स का कार्य प्रगति पर है, का बोर्ड लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है. शंकर चौक से निर्माण कार्य स्थल तक पूरी तरह रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया है. जिसके कारण बड़े व छोटे वाहन भी नहीं चल रहे हैं. वहीं ई रिक्शा एवं मोटरसाइकिल परिचालन भी पूरी तरह ठप हो गया है. लोग किसी तरह अपने सामान को लेकर पैदल पार कर रहे हैं या वैकल्पिक मार्ग गांधी पथ होकर आ जा रहे हैं. जिससे इस सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ जाने से जाम की........