अब तक मात्र तीन पैक्सों द्वारा हीं धान की हो रही खरीद

थोक व खुदरा व्यापारी के हाथों औने-पौने कीमतों पर धान बेचने को मजबूर हैं किसान पतरघट. क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों द्वारा किसानों से उचित कीमत पर धान की खरीद शुरू नहीं किए जाने से किसानों द्वारा यहां के थोक एवं खुदरा व्यापारी के हाथों औने पौने कीमतों पर धान बेचना किसानों की मजबूरी बनी हुई है. गेहूं की खेती एवं बेटी के शादी विवाह को लेकर यहां के छोटे- छोटे किसानों को मजबूरी में अपना धान व्यापारी को कम कीमत पर इन दिनों बेचना लाचारी बना हुआ है. बड़े किसान तो अपना धान पैक्स में देने के लिए अपनें घरों में सुरक्षित रखे रहते हैं. लेकिन छोटे-छोटे किसानों के लिए अपना धान........

© Prabhat Khabar