मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की बढ़ने लगी परेशानी |
सौरबाजार. मौसम का मिजाज बुधवार सुबह से ही बदलने लगा है. सुबह से ही बूंदा-बांदी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसान अपने खेतों में धान की लहलहाती फसल से खुश हैं कि अब धान पक कर तैयार है एवं कटनी की तैयारी की जा रही है.........