बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज का काम आज से होगा शुरू

जिलेवासियों की 30 वर्षों की मांग होगी पूरी द्रुतगति से निर्माण कार्य रहेगा जारीः डीएम सहरसा . बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला समपार संख्या 31 पर पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से जिले वासियों की ओवरब्रिज की मांग अब पूरी होने वाली है. जिला प्रशासन से लेकर पुल निर्माण निगम व कार्य एजेंसी ओवरब्रिज निर्माण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओवरब्रिज निर्माण शुरू करने का इंतजार भी पिछले कई दिनों से जिलेवासी कर रहे हैं. उनके लिए एक-एक दिन का समय अधिक होता दिख रहा है. हालांकि अब निर्माण कार्य शुरू होने........

© Prabhat Khabar