नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर दिया आवेदन |
सहरसा. खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के सिसवा गांव निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पासवान टोला वार्ड नंबर 17 स्थित आभा निवास के मालिक संतोष झा के मकान में किराए का रूम लेकर रहती थी. वे इंटर की छात्रा है जो यहां रहकर पढ़ाई करती थी. बीते दिनों उनके ही गांव खगड़िया जिले के पीरनगरा वार्ड नंबर 8 निवासी उमेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया. उन्होंने देखा कि अखिलेश यादव, उमेश यादव, मिथिलेश यादव, नीतीश कुमार सहित अन्य लोग उनकी पुत्री के लॉज पर पहुंचे और उनकी पुत्री को लॉज से बाहर बुलवाया. फिर जबरन उनका अपहरण कर खगड़िया लेकर चले गये. जब वे उमेश यादव से मिलने उनके घर पर पहुंचे तो उनके साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते गाली गलौज की गयी. साथ ही मारपीट करते लूटपाट मचायी गयी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 10 लाख की मांगी रंगदारी, की मारपीट सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बस्ती मसरफ चौक वार्ड........