New Liquor Policy: झारखंड में आज से महंगा हुआ देसी शराब और बीयर, जानिए कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी |
New Liquor Policy: झारखंड (Jharkhand) में आज 1 सितंबर से नए महीने की शुरुआत के साथ ही बड़ा बदलाव हुआ है. आज से राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री होगी. मालूम हो नयी उत्पाद नीति के तहत राज्य में खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में दिया गया है. राज्य में कुल 1343 शराब दुकानों का संचालन होगा. इसमें 1184 कंपोजिट और 159 देशी शराब की दुकानें शामिल हैं.
राजधानी रांची (Ranchi) में सबसे अधिक 150 दुकानें हैं. विभाग से मिली........