Durga Puja Special: झारखंड का एक अनोखा मंदिर जहां 13 दिनों तक होती है मां दुर्गा की पूजा, 63 सालों से... |
Durga Puja Special | मगनपुर, छेदीलाल: रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला का सोनाठाकुर दुर्गा मंदिर आज पूरे क्षेत्र में आस्था और परंपरा का प्रतीक बन चुका है. यहां पिछले 63 वर्षों लगातार मां दुर्गा की पूजा हो रही है. कहा जाता है कि भट्टाचार्य परिवार के मुखिया सोना ठाकुर उर्फ सुनील भट्टाचार्य को स्वप्न में मां दुर्गा ने मंदिर निर्माण और पूजा करने का आदेश दिया था. उसी स्वप्न को आस्था मानकर परिवार ने यहां पूजा शुरू की और वर्ष 1965 में मंदिर का निर्माण कराया. तब से लेकर आज तक यहां धूमधाम और परंपरागत तरीके से पूजा होती आ रही है.
सोनाठाकुर दुर्गा मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां दुर्गा पूजा सामान्य 10 दिनों की जगह पूरे 13 दिनों तक होती है. दशमी के दिन प्रतिमा का विसर्जन न होकर त्रयोदशी को नगर भ्रमण के........