नियमों को ताक पर रख कर जारी है एनटीपीसी के फ्लाइ एश का परिवहन

खलारी. कोल डस्ट के इलाके में रहनेवाले खलारी कोयलांचल के लोग पहले कोयला धूल से परेशान तो थे ही इन दिनों सफेद डस्ट से परेशान हैं. दर्जनों डंफरों व ट्रक से सफेद डस्ट एनटीपीसी टंडवा से फ्लाइएश लेकर सड़क मार्ग से परिवहन के दौरान खलारी की सड़कों पर गिरते रहता है. एनटीपीसी टंडवा से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक व हाइवा डंपर फ्लाइएश........

© Prabhat Khabar