नियमों को ताक पर रख कर जारी है एनटीपीसी के फ्लाइ एश का परिवहन |
खलारी. कोल डस्ट के इलाके में रहनेवाले खलारी कोयलांचल के लोग पहले कोयला धूल से परेशान तो थे ही इन दिनों सफेद डस्ट से परेशान हैं. दर्जनों डंफरों व ट्रक से सफेद डस्ट एनटीपीसी टंडवा से फ्लाइएश लेकर सड़क मार्ग से परिवहन के दौरान खलारी की सड़कों पर गिरते रहता है. एनटीपीसी टंडवा से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक व हाइवा डंपर फ्लाइएश........