Madhubani : कमला नदी खतरे के निशान से 2.35 मीटर ऊपर बह रही, लोगों में दहशत |
मेहथ नवटोलिया गांव लोगो से गांव से निकलना बंद, बाढ़ के पानी से सड़क में कटाव जारी झंझारपुर . लगातार हुई झमाझम बारिश से कमला नदी उफान पर है. कमला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2.35 मीटर ऊपर चला गया है. जिस कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेहथ पंचायत के नवटोलिया गांव बाढ़ के........