Madhubani : बनकट्टा और सोइली के बीच पेड़ से टकराई ऑटो, एक की मौत |
बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बनकट्टा और सोइली के बीच एसएच-52 मुख्य सड़क पर रविवार देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें ऑटो सवार यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेनीपट्टी बेहटा बाजार के दिनेश कामत (60) के रूप में की गई है. वह ऑटो पर सवार होकर बसैठ से काम कर वापस लौट रहा था. जहां मवेशी को बचाने........