Bettiah : मदनपुर वन प्रक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में तेंदुआ की चहलकदमी, विभाग ने लगाया पिंजरा |
दो सप्ताह से तेंदुआ की हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर, बढ़ाई गई पेट्रोलिंग हरनाटांड़. वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के आस पास के गांवों में तेंदुए की चहलकदमी आये दिन बढ़ती जा रही. वन विभाग भी तू डाल डाल तो मैं पात पात चल का खेल रहा है. इधर क्षेत्र में तेंदुआ देखने के बाद वन विभाग हरकत में आया और मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम तेंदुआ के गतिविधि को देख जंगल में अब पिंजरा लगा दिया है. साथ ही शिकार के लिए पिंजरे में बकरी को भी बांधा गया है. वहीं वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है. तेंदुआ........