बरही–रजौली फोरलेन के प्रस्तावित नये रूट का निरीक्षण |
कोडरमा. कोडरमा से रजौली तक बनने वाले फोर लेन को लेकर अभी तक संशय बरकरार है. लंबे समय से कोडरमा के जेजे कॉलेज के पास दो अलग-अलग रूट से फोरलेन के प्रस्तावित होने की बातें सामने आ रही थीं, पर इसमें कुछ अड़चन आने के बाद अब एक नये रूट पर विचार विमर्श शुरू हुआ है. एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा दिये गये नये प्रस्ताव के बाद........