जांच में मिली गड़बड़ी, छह अस्पतालों को बंद करने का आदेश

कोडरमा. जिले में नियम व कानून को ताक पर रख किसी तरह संचालित हो रहे निजी अस्पतालों के विरुद्व जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. गत दिन जिले भर के निजी अस्पतालों की अलग-अलग टीम द्वारा की गयी जांच में मिली गड़बड़ी के आधार पर अब छह निजी अस्पतालों को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दिया गया है. ये वैसे अस्पताल हैं, जहां व्यापक रूप से गड़बड़ी मिली है. इसके अलावा कई ऐसे अस्पतालों को स्पष्टीकरण व चेतावनी पत्र जारी करने की तैयारी है, जहां कुछ बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता है. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में हुई पीसी एंड पीएनडीटी........

© Prabhat Khabar