सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट |
प्रतिनिधि,सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.21 जनवरी को मुख्यमंत्री के सीवान आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. विकास कार्यों की समीक्षा व जनसंवाद को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने समृद्धि यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. प्रत्येक कोषांग में वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायतार्थ पदाधिकारी की तैनाती की गई है. सभी कोषांगों को अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया है.सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, मीडिया समन्वय, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत और पार्किंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नगर परिषद के द्वारा पंच मंदिरा पोखरा स्थित पार्क का मरम्मत और रंगाई शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए टीम भी बना दी गई है. शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए जगह-जगह अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की........