शहर में जाम से लोग बेहाल |
हाजीपुर. हाजीपुर में लगातार बढ़ती यातायात समस्या ने आम लोगों से लेकर प्रशासन तक को परेशान कर रखा है. शहर के प्रमुख चौक गांधी चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन चौक और रामाशीष चौक पर रोजाना जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी रामाशीष चौक से लेकर स्टेशन चौक तक देखी जा रही है, जहां लंबी वाहन कतारें आम बात बन गई है. स्थिति यह है कि महज 500 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है. गांधी चौक से अंजानपीर चौक तक जाने काफी समय लग रहा है. शहर का व्यस्त त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक और डाक बंगला रोड भी........