स्नातक परीक्षा की जांच पर लीपापोती करने में जुटा विश्वविद्यालय |
सीवान. राजा सिंह कॉलज सीवान में अव्यवस्था के बीच हुई जिस सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के रजिस्ट्रार ने किया है, उसपर जन सुराज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने सवाल खड़ा कर दिया है. साथ ही जांच के नाम पर लीपापोती करने का आरोप विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति पर लगाया है. पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित हुई है. जिसमें छात्र अव्यवस्था के बीच परीक्षा दे रहा है, तथा राउंड टेबल पर 11 से 12 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे रहे है. जबकि कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार द्वारा गठित कमेटी को 21 नवंबर को हुई परीक्षा की जांच का निर्देश दिया गया है. जो ही से न्यायसंगत नहीं लग रहा है. इस मामले में उन्होंने........