चेकपोस्ट पर नहीं हो रही है वाहनों की जांच

प्रतिनिधि, सीवान. जिले में शराब की खेप पुलिस की नाक के नीचे से कैसे गुजर रही है इसका उदाहरण मैरवा थाना के स्याही पुल चेकपोस्ट पर रविवार की सुबह देखने को मिला. बार्डर पर यूपी की तरफ से आने और बिहार की तरफ से जाने वाली गाड़ियों की जांच के लिए एक सेक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. लेकिन यहां तैनात जवान व पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही करते हुए वाहनों की जांच करने की जगह नदारद पाये गये. सुबह 9:46 मिनट पर यूपी की तरफ से एक ऑटो गाड़ी, एक हाइवा ,स्कार्पियो सहित कई वाहनें जिस पर यूपी का नंबर अंकित था वह बिना किसी जांच पड़ताल के आसानी से बिहार में प्रवेश कर गयी और बॉर्डर छोड़ सुरक्षा कर्मी नदारद रहे. इतना ही नहीं बार्डर पर........

© Prabhat Khabar