जदयू प्रत्याशी व उनके बेटे पर मुकदमा |
प्रतिनिधि,महाराजगंज . महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पूर्व विधायक जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह, उनके पुत्र सहित चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक ये महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहोता, (मौनिया बाबा के पास) मकान बनाकर रहते हैं. अनिल के मुताबिक 5 नवम्बर की रात्रि में 10 बजे के करीब मेरे साला ब्रजभूषण सिंह के पुत्र पीयूष का फोन आया कि........