सीमावर्ती इलाकों में निगरानी प्रशासन के लिए चुनौती

गुठनी. दरौली विधानसभा के अंतर्गत यूपी से जुड़े सीमावर्ती बूथों की निगरानी स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसका मुख्य कारण सीमा का भौगोलिक स्थिति अलग होना है. दरौली, गुठनी, आंदर का सीमावर्ती क्षेत्र दियारा और नदी से जुड़ा हुआ है. जिससे कई जगह आसानी से आवागमन तो कई जगहों पर वोट, स्टीमर, बड़ी नाव और तैरकर भी आसानी से पार किया जा सकता है. यहां प्रशासन के लिए चुनौती इस बात से है कि इन बूथों के समीप यूपी से लोग आसानी से आ जा सकते हैं. बीडीओ नवनीत नमन का कहना है कि इसके लिए स्टेटिक........

© Prabhat Khabar