आंबेडकर छात्रावास में तोड़फोड़ मामले में 24 नामजद |
प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 24 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना एक अक्तूबर की है. मामले में छात्र प्रमुख करन कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस ने बहुचक गांव के धर्मराज यादव को मारने पीटने के मामले में विनोद यादव के आवेदन पर छह छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज किया है. हादसे में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए थे. मारपीट में छात्र नीतीश का सिर फट गया है. वहीं विजय यादव और प्रिंस यादव को गंभीर चोटें आयी है. इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीत कुमार, बीडीओ धनंजय कुमार और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. सूचना मिलने पर कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम पहुंचकर छात्रों से घटना की जानकारी ली. पुलिस बल के........