पिकअप व कार से 10 लाख की विदेशी शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार |
: तुर्की सरैया रोड में बघनगरी चौक पर हुई कार्रवाई : सराय से शराब की खेप लोड कर आ रहे थे धंधेबाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने तुर्की सरैया रोड में बघनगरी चौक के समीप पिकअप व कार पर लोड 10 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें पिकअप पर वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना के सहदुल्लापुर निवासी........