मारुति वैन से 36 लाख मूल्य का 242 किलोग्राम डोडा बरामद |
खूंटी. सोयको थाना क्षेत्र के मारंगहादा मोड़ के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक मारुति वैन (बीआर14 एच-2122) से तस्करी का डोडा बरामद किया है. वैन में कुल 242 किलोग्राम डोडा लदा हुआ था. जिसका एनसीबी द्वारा अनुमानित कीमत 36.30 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने डोडा सहित वैन को जब्त कर ली है. इस संबंध में एसपी........