जमीन कारोबार में पैसा बंटवारे को लेकर हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या

खूंटी. कर्रा प्रखंड के गुयु जंगल में आदिवासी कांग्रेस नेता सुमित तिग्गा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उसकी हत्या जमीन कारोबार में पैसे के बंटवारे को लेकर की गयी थी. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में उसी के गांव के संजय बलमुचु और दशरथ मुंडा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. एसपी मनीष टोप्पो ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि संजय बलमुचु और सुमित तिग्गा जमीन का कारोबार करते थे. उन्होंने किसी जमीन की बिक्री की थी, जिसमें संजय बलमुचु को सुमित से 85 हजार रुपये लेने थे. पैसे नहीं मिलने पर उसने दशरथ मुंडा........

© Prabhat Khabar