मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे, रिकॉर्ड 64.01 प्रतिशत वोटिंग कर बनी किंगमेकर |
मुंगेर जिले में कुल 62.75 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या नौ लाख 98 हजार 415 थी. जिसमें पांच लाख 32 हजार 436 पुरुष, चार लाख 65 हजार 979 महिला एवं 40 थर्ड जेंडर वोटर थे. गुरुवार को हुए मतदान के दौरान छह लाख 26 हजार 415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें तीन लाख 28 हजार 120 पुरुष एवं दो लाख 98 हजार 292 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. महिला वोटर संख्याबल के अनुसार वोटिंग प्रतिशत में पुरुषों से 2.38 प्रतिशत अधिक रही. महिलाओं का कुल वोटिंग प्रतिशत 64.01 था, जबकि पुरुष मतदाताओं का कुल वोटिंग........