टेंपो से गिरने से महिला की गयी जान, बच्ची भी जख्मी |
डेढ़ वर्षीय पुत्री का इलाज कराने मां-बेटी के साथ पतना जा रही थी बसंती देवी दिग्घी फाटक के आगे चक्के में गया वाहन का चक्का टेंपो उछलने से डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ वाहन से नीचे गिरीं बसंती प्रतिनिधि, बरहरवा. तीनपहाड़-बरहरवा मुख्य पथ पर मंगलवार को सड़क हासदे में पहाड़पुर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय बसंती देवी की मृत्यु हो गयी. बसंती (पति-सागर........