1985 में गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे प्रो सलाउद्दीन |
मधुपुर. पिछले कुछ समय से अस्वस्थ रहे के पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्दीन अंसारी के निधन पर पूरे शहर में शोक की लहर है. अंसारी हमेशा तामझाम और तड़क-भड़क से दूर रहते थे. उनका व्यक्तित्व सीधा और मिलनसार था. छोटे-बड़े सभी से समान व्यवहार करते थे और सभी के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे. उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ राजनीतिक क्षेत्र को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है. वे मधुपुर नगर परिषद के वार्ड आयुक्त पद पर पहली बार चुनाव जीत कर चेयरमैन बने और जनसेवा में कदम रखा था. इसके बाद वे सांसद बने. उनके पिता यासीन........