अपहृत महिला की सिर कटी लाश पत्थर खदान से बरामद, अंधविश्वास में हुई हत्या |
मधुपुर. थाना क्षेत्र के मिसरना गांव से अपहृत महिला कमली देवी (65) की सिर कटी लाश तीन दिन बाद पुलिस ने गौरी पहाड़ी की पत्थर खदान से बरामद किया है. पुलिस ने एनडीआरएफ देवघर के सहयोग से शव को रविवार को खदान से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. खदान में शव होने की सूचना पर पुलिस एक दिन पूर्व शनिवार शाम को ही गौरी पहाड़ी खदान पहुंची थी, लेकिन खदान में अत्यधिक पानी........