Indian Railways: छठ के दौरान स्टेशन पर होगी खास व्यवस्था, जानें क्या है रेलवे की योजना |
Indian Railways: इस बार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार करना अब ऊबने वाला नहीं रहेगा. उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कदम मजबूत किए हैं. नई दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और शकूर बस्ती स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं. इन क्षेत्रों में एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर छठ महोत्सव के गाने चलेंगे. इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेनों........