BSBS अब इतिहास! बनारस रेलवे स्टेशन का नया कोड ये होगा |
Banaras Railway Station Code: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बनारस रेलवे स्टेशन का कोड एक दिसंबर से बदलकर ‘BNRS’ कर दिया है. अभी स्टेशन का अल्फाबेटिकल कोड ‘BSBS’ है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम 15 जुलाई 2021 को बदलकर बनारस किया गया था.
रेलवे के अनुसार, अब बनारस से यात्रा करने वाले या बनारस तक आने वाले यात्रियों को टिकट बुक कराते समय नया स्टेशन कोड ‘BNRS’ दर्ज करना होगा. यात्री आरक्षण........