सावधान! यहां नहीं मान्य होगा एनुअल फास्टैग पास, देखें पूरी एक्सप्रेसवे लिस्ट |
FASTag Annual Pass: देश में लगातार टोल टैक्स वसूली की प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है. 15 अगस्त 2025 से केंद्र सरकार ने ‘एनुअल फास्टैग पास’ लागू कर दिया है, जो वाहन चालकों के लिए टोल भुगतान को काफी हद तक सरल बनाता है. यह पास 1 साल या 200 ट्रिप, जो भी पहले हो, तक वैध रहता है और इसकी कीमत 3000 रुपये तय की गई है.
इस सुविधा के आने से बार-बार टोल प्लाजा........