हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की वर्षगांठ पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा |
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बनकट गांव में श्री हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की दूसरी वर्षगांठ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरुआत यज्ञ मंडप स्थल से हुई, जो बलिवन सागर बाजार, शनिचरी बाजार, विनोद मटिहनियां होती हुई रमजीता गंडक नारायणी कर्तानाथ धाम पहुंची. यात्रा के दौरान हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र........