एआईएमआईएम सुप्रिमो के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी पेश हुए न्यायालय में, दर्ज कराया बयान |
फोटो 4 न्यायालय में पेश होने जाते एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी व अधिवक्तागण प्रतिनिधि, किशनगंज एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और पार्टी से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में पहुंचे और एसीजीएम फर्स्ट सुश्री शारदा के कोर्ट में पेश हुए. दरअसल 2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सोंथा........