अवैध रूप से संचालित गॉड ब्लेस नर्सिंग होम में लापरवाही, प्रसूता की मौत |
प्रसूता को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से हुई मौत घटना के बाद चिकित्सक व कर्मी बोर्ड व बैनर चिपाकर हुआ फरार परिजनों ने छिपाकर रखे गये बैनर को किया बरामद शहर के मारवाड़ी कालेज रोड के वार्ड नं एक इमाम नगर में स्थित है नर्सिंग होम शाहपुर ग्वालपोखर की निवासी थी प्रसूता मेरुना बेगम किशनगंज किशनगंज में एक बार फिर अवैध नर्सिंग होम ने प्रसूता महिला की मौत का मामला संज्ञान में आया है. शहर के मारवाड़ी कॉलेज रोड वार्ड नंबर एक में स्थित इमाम नगर में........