Chaibasa News : भूमि विवाद और परिसीमन पर उठायी आवाज |
चाईबासा.
टाटा कॉलेज परिसर में शुक्रवार को झारखंड पुनरुत्थान अभियान की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में झारखंड की भूमि संबंधी कानूनों (सीएनटी, एसपीटी एक्ट) के उल्लंघन पर चिंता जतायी गयी और परिसीमन, अनुसूचित जिला के नगर पार्षद तथा पोटो हो समेत स्थानीय वीर शहीदों के शहादत दिवस के आयोजन पर चर्चा हुई.
अभियान के........