bhagalpur news. पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों ने लौटा दिया मुखिया जी का खाना |
यह विधानसभा चुनाव विगत वर्षों होने वाले चुनाव से बिल्कुल अलग है. चुनाव को लेकर मतदाता बिल्कुल उदासीन नहीं थे, जिसका उदाहरण बूथों पर रिकार्ड मतदान हुआ, तो दूसरी तरफ इस बार सुरक्षाकर्मी भी काफी सजग थे. अधिक्तर बूथों पर पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों ने अपने स्तर से खाना और जलपान........