bhagalpur news. गंगा हो या कोसी कछार हर तरफ दिखा मतदाताओं में उत्साह |
ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर गोपालपुर विधानसभा में गंगा से लेकर कोसी कछार तक मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग किया है. दिन भर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही. क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया है. विभिन्न बूथों पर पहली बार महिला मतदाताओं को वोटिंग को लेकर गंभीर और वोकल देखा........