Dhanbad News: 31 की शाम धनबाद क्लब में जमकर मचेगा धमाल |
नववर्ष की पूर्व संध्या पर धनबाद क्लब में मनोरंजन, संगीत और ग्लैमर का भव्य संगम देखने को मिलेगा. 31 दिसंबर की शाम “जादुई वैभव” थीम पर आयोजित होने वाले मेगा इवेंट में बॉलीवुड सिंगर ईशिका सेहगल और देवेश लाल अपने सुपरहिट गीतों से समां बांधेंगे. कार्यक्रम की एंकरिंग मशहूर एंकर अभिलाषा शर्मा करेंगी. वहीं, शहरी........