Dhanbad News: कुसुंडा के गैस रिसाव स्थल पर ड्रिलिंग के दौरान मीथेन गैस का चला पता |
बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के गैस रिसाव प्रभावित गेस्ट हाउस परिसर में ड्रिलिंग के दौरान बुधवार को प्राकृतिक गैस मीथेन होने का पता चला. हालांकि गैस की मात्रा कितनी है, फिलहाल इसका आकलन नहीं किया गया है. वैज्ञानिकों की टीम गैस की वास्तविक मात्रा की जांच करने में जुटी है. एमइसीएल (मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की टीम को जमीन के भीतर गैलरी मिली है. गेस्ट हाउस में बुधवार को लगभग 13 मीटर ड्रिलिंग की गयी. पहले दिन मंगलवार को करीब छह मीटर ड्रिलिंग की गयी थी. मार्किंग स्थल पर शुरू की गयी ड्रिलिंग (बोरहोल) का काम बुधवार की शाम पूरा कर लिया गया. इसी दौरान मीथेन गैस की मौजूदगी का पता चला. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, गुरुवार से गैलरी में पाइप केसिंग डालकर नाइट्रोजन फ्लशिंग की जायेगी. यह पूरा काम विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की निगरानी में हो रहा है.........