Dhanbad News: गैस रिसाव के लिए बीसीसीएल व डीजीएमएस जिम्मेदार, जल्द निकालें समाधान

केंदुआ.

पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत केंदुआ क्षेत्र में गैस रिसाव से लोग दहशत में हैं. केंदुआ राजपूत बस्ती, केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा मस्जिद पट्टी, केंदुआ नया धौड़ा, केंदुआडीह थाना से सटे कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर और चिल्ड्रन पार्क इलाके में गैस रिसाव जारी है. सोमवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (डीटी) संजय कुमार ने सर्वे विभाग द्वारा चिह्नित कुछ स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने जीएम जीसी साहा और जीके मेहता को गैस रिसाव रोकने को लेकर जरूरी निर्देश दिये. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार, वैज्ञानिक एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कागजी........

© Prabhat Khabar