Dhanbad News: ट्रेनों में उमड़ने लगी वापस लौटने वालों की भीड़ |
कई ट्रेनों में नो रूम, कई में लंबी वेटिंग
धनबाद.
महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही ट्रेनों में एक बार फिर से भीड़ होने लगी है. धनबाद से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़ समेत अन्य स्टेशनों के लिए चलने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. मंगलवार की शाम में धनबाद से रवाना हुई धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का जनरल कोच भरा हुआ था. ट्रेन........