Dhanbad News: उदीयमान भास्कर को अर्घ के साथ महापर्व छठ संपन्न

धनबाद.

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. इसके लिए अल सुबह ही छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. वहीं घरों में बनाये गये पोखरी व अपार्टमेंट की छताें पर बनाये गये घाटों पर भी व्रतियों- श्रद्धालुओं ने अर्घ अर्पित किया. इससे पूर्व व्रतियों........

© Prabhat Khabar