Dhanbad News: मैथन में बदल दी नये इंटेकवेल की जगह, डीवीसी ने अब तक नहीं मिला एनओसी

धनबाद.

छह साल बीत चुके हैं, पर धनबाद जलापूर्ति योजना फेज-2 का काम अब भी मात्र 70 प्रतिशत ही पूरा हुआ है. योजना के तहत मैथन में 77 एमएलडी का इंटेकवेल बनना है. पूर्व में जहां इंटेकवेल बना था, नये के लिए उसकी बगल में जगह चिह्नित की गयी थी. उसकी डिजाइन व मिट्टी जांच हो चुकी थी. अचानक उसका लोकेशन बदल दिया गया. नये लोकेशन के लिए डीवीसी से अब तक एनओसी नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार, छह महीने से एनओसी का मामला डीवीसी के लेवल पर अटका है.

डीएमएफटी फंड बन रही धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 की जो हालत है, उससे यही लग रहा है कि अगले दो साल में भी यह पूरी नहीं होगी. योजना की लागत 441 करोड़ रुपये है. काम एलएंडटी कंपनी कर........

© Prabhat Khabar