Dhanbad News: रंगदारी के मामले में फहीम के भाई को मिली जमानत |
धनबाद.
आजम खान से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी फहीम खान के भाई शेर खान ने बुधवार को अदालत में आत्म समर्पण कर दिया. शेर खान की जमानत झारखंड उच्च न्यायालय से हो चुकी थी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत में आत्म समर्पण कर आरोपी शेर खान ने बंधपत्र दाखिल करने की अनुमति मांगी. अदालत ने बंधपत्र को स्वीकार कर उन्हें जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि शेर खान के खिलाफ आजम खान ने भूली थाना में प्राथमिक की दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अगस्त 2019 में एक दिन दोपहर को जब वह अमन........