Anupama Twist: मरना नहीं चाहती देविका, अनुपमा से जान बचाने की करेगी विनती, राही की हरकतों से दुखी होगी अनु

Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि ख्याति अनु से माफी मांगती है. वह कहती है कि उसने ही आई ड्रॉप्स के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसकी वजह से कोठारी परिवार ने उससे मुंह मोड़ लिया है. हालांकि अनु ना तो उसे माफ करती है, ना ही उसे सांत्वना देती है.

इधर