Anupama Twist: ग्रैंड फिनाले से पहले अनुपमा संग होगी बड़ी अनहोनी, ये शख्स कमरे में कर देगा बंद, डर से होगी...

Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो के लेटेस्ट ट्रेक की शुरुआत अनु के एक रणनीति बनाने से होती है. उसे लगता है कि विरोधियों को किसी ऐसे व्यक्ति का सामना करना चाहिए, जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सके और वह जानबूझकर पाखी को अपनी टीम का हिस्सा चुनती है. हसमुख इस कदम को भांप लेता है और मनोहर से कहता है कि अनुपमा किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटती, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो.